नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी हलचल बढ़ गई है। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई ने बड़ा बयान दिया है। कुलदीप विश्नोई ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह देशभर में कांग्रेस पार्टी के कई ऐसे कर्मठ नेता हैं जो खुद को पार्टी में विमुख, निरर्थक और कटा हुआ पाते हैं। कुलदीप विश्नोई ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अधिक प्रयास करने चाहिए थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के त्यागपत्र वाले ट्वीट के जवाब में कुलदीप विश्नोई ने लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का जाना एक बड़ा झटका है, वे पार्टी के अंदर एक मुख्य स्तंभ थे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उन्हें मनाने के लिए और प्रयास करने चाहिए थे। उनकी तरह कई देशभर में कई और कर्मठ कांग्रेस नेता हैं जो खुद को पार्टी से निरर्थक, विमुख और कटा हुआ पाते हैं। देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल को ऐसे युवा नेताओं को मजबूत करना चाहिए जिनमें कठिन परिश्रम की क्षमता हो और जो जनता को समझते हों।’’
जिस तरह मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कमलनाथ, दिग्विजय और सिंधिया धड़े में बंटी हुई थी उसी तरह हरियाणा में भी पार्टी हुड्डा, विश्नोई, तंवर और शैलजा गुट मे बंटी हुई थी। हरियाणा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी एक तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ पार्टी की कमान सौंप दी थी, जिससे नाराज होकर अशोक तंवर ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार माने जाने वाले कांग्रेस के 21 विधायकों ने दिया इस्तीफा, दो MLA बीजेपी में शामिल
ज्योतिरादित्य के त्यागपत्र से हरियाणा कांग्रेस में भी हलचल, कुलदीप विश्नोई ने दिया बड़ा बयान
Latest India News