चेन्नई. डीएमके के पूर्व नेता और सांसद केपी रामालिंगम ने शनिवार को चेन्नई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि डीएमके चीफ स्टालिन के भाई एमके अलागिरी मेरे करीबी हैं। उन्हें भी भारतीय जनता पार्टी में लाने का प्रयास करूंगा।
आपको बता दें कि केपी रामालिंगम को डीएमके इसी साल निलंबित कर दिया था। डीएमके द्वारा केपी रामालिंगम को कोरोना पर बैठक में स्टालिन से अलग राय रखने निलंबित किया गया था। इससे पहले 2014 में भी उन्हें निलंबित किया गया था क्योंकि उन्होंने अलागिरि को अपना समर्थन दिया था। रामालिंगम साल 1996 में डीएमके के टिकट पर एमपी चुने गए थे। इसके अलावा वो साल 2010 में राज्यसभा के लिए चुने गए। डीएमके से पहले रामालिंगम AIADMK में थे, AIADMK के टिकट पर वो साल 1980 से साल 1984 के बीच विधायक रहे।
Latest India News