A
Hindi News भारत राजनीति आस्तीन के सांप ने की सुषमा के खिलाफ साजिश: कीर्ति आजाद

आस्तीन के सांप ने की सुषमा के खिलाफ साजिश: कीर्ति आजाद

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज पर पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी की मदद के आरोप पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी समेत अन्य पार्टी के राजनेता विदेश मंत्री

आस्तीन के सांप ने की...- India TV Hindi आस्तीन के सांप ने की सुषमा के खिलाफ साजिश

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज पर पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी की मदद के आरोप पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी समेत अन्य पार्टी के राजनेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में सामने आए हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता कीर्ति आजाद के एक ट्वीट ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है।

कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि, बीजेपी में आस्तीन के सांप ने सुषमा के खिलाफ साजिश रची है। अंदाजा लगाइए वो कौन है। मैं सुषमा स्वराज के साथ हूं।

पूरे मामले में सुषमा स्वराज ने ख़ुद कहा है कि मैंने मानवीय आधार पर ललित मोदी की मदद की है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप है कि उन्होंने IPL घोटाले के आरोपी ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए ट्रैवल वीजा दिलवाने में मदद की। साथ ही उन्होंने इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि (ईडी) की जांच के घेरे में रहने वाले ललित मोदी की ब्रिटेन से निकलने में मदद की, जबकि उनके खिलाफ देश में लुक आउट नोटिस जारी है।

 

कांग्रेस इस मसले पर सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है। जिसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है उसकी मदद की जा रही है। ये शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि ललित मोदी मोदी हैं। सुषमा को इस्तीफा देना चाहिए और मोदी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि सुषमा स्वराज ने मानवीय आधार पर किसी भारतीय की मदद की। इस मामले में सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है।

Latest India News