कोच्चि। भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा कारनदलाजे ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि केरल के मल्लापुरम में कुट्टिपुरम ग्राम पंचायत के हिंदुओं को पानी की सप्लाई इसलिए रोकी गई है कि उन्होंने नागरिकता कानून (CAA) का समर्थन किया था। सांसद शोभा कारनदलाजे ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए यह बात कही थी और अब केरल सरकार ने उनके ट्वीट के लिए उनके ऊपर केस दर्ज कर दिया है। सांसद शोभा कारनदलाजे ने कहा है कि केरल सरकार ने राष्ट्रविरोधी और समाज विरोधी गतिविधियां करने वालों लोगों को देखने के बजाय उनके ऊपर केस दर्ज किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
22 जनवरी को शोभा कारनदलाजे ने अपने ट्वींट संदेश में लिखा था, ‘‘केरल एक और कश्मीर बनने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहा है, मल्लापुरम की कुट्टिपुरम पंचायत के हिंदुओं के पानी की सप्लाई इसलिए रोकी गई है क्योंकि उन्होंने सीएए का समर्थन किया है, तब से सेवाभारती की तरफ से पानी की सप्लाई की जा रही है।
Latest India News