तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस की केरल इकाई पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने की जांच के लिए आयोग का गठन करेगी। पार्टी के राज्य प्रमुख ने मंगलवार को यह जानकारी दी।राज्य कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने यहां मीडिया से कहा कि पार्टी की कन्नूर इकाई से शिकायत मिली है कि अब्दुल्लाकुट्टी ने एक फेसबुक पोस्ट में मोदी की प्रशंसा की है। पार्टी ने इसकी जांच के लिए एक आयोग गठित करने का फैसला किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के तुरंत बाद रामचंद्रन ने कहा, "मेरा विचार है कि कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि यह फेसबुक पर किया गया है, जिसे सभी देखते हैं। लेकिन हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है, इसलिए हमने इस मामले की जांच के लिए एक आयोग गठित करने का फैसला किया है। आयोग अपना काम कर ले, उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे।"
अब्दुल्लाकुट्टी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मोदी शासन के गांधीवादी आदर्श का अनुसरण कर रहे हैं और चुनाव में उन्हें इतनी बड़ी कामयाबी मिली कि विपक्ष ही नहीं, भाजपा भी उस पर ताज्जुब कर रही है।
52 वर्षीय अब्दुल्लाकुट्टी ने राजनीति के क्षेत्र में माकपा की छात्र इकाई के जरिए कदम रखा था। माकपा में उनके रुतबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने रामचंद्रन को कन्नूर लोकसभा सीट से वर्ष 1999 और 2004 में हराया था।
Latest India News