A
Hindi News भारत राजनीति केरल के सीएम विजयन का कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार

केरल के सीएम विजयन का कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार

माकपा नेता ने कहा कि अनुकूल माहौल के बावजूद कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव जीत नहीं सकी और इसके लिए केवल कांग्रेस को दोषी ठहराया जाना चाहिए।

पिनारायी विजयन- India TV Hindi पिनारायी विजयन

मलप्पुरम (केरल): केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए माकपा के कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि ऐसे गठबंधन की विश्वसनीयता कम होगी। विजयन ने एक सेमिनार में कहा, ‘भाजपा के खिलाफ माकपा की लड़ाई में कांग्रेस को साथ नहीं लिया जा सकता। पिछले अनुभव बताते है कि इस तरह के गठबंधन की विश्वसनीयता कम होगी और लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।’ 

एक दिन पहले ही भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने भाजपा को ‘प्रमुख शत्रु’ बताया था और उन्होंने भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक व्यापक मंच बनाS जाने पर जोर दिया था। विजयन ने कहा, ‘इस समय कांग्रेस सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने की परम्परा को कायम नहीं रख रही। गुजरात और अन्य राज्यों के चुनावों में यह प्रतिबिंबित हुआ है।’ 

माकपा नेता ने कहा कि अनुकूल माहौल के बावजूद कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव जीत नहीं सकी और इसके लिए केवल कांग्रेस को दोषी ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की नीतियां ही है जिससे भाजपा को अपना विकास करने में मदद मिली। 

Latest India News