श्रीनगर: कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आज एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो भागने में सफल रहे। आतंकी उमर लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर कल देर रात गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस पर वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक अतंकवादी मारा गया।
सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया था। बताया जा रहा है कि भागे आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल है जबकि दूसरा आतंकी का नाम रहमान है। अयूब पुलवामा का ही रहने वाला है, वहीं रहमान पाकिस्तानी आतंकी है। इनके साथ मौजूद तीसरे आतंकी उमर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
फरार आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। घाटी में सुरक्षाबलों का बीते एक हफ्ते में ये सातवां ऑपरेशन है। हाल ही में सेना ने घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट के आधार पर अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
Latest India News