श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शनिवार को कहा कि उसने ''पार्टी-विरोधी'' गतिविधियों में संलिप्त रहने और बार-बार ''अनुशासनहीनता'' के चलते युवा नेता नजीर अहमद यातू को निष्कासित कर दिया है।
पीडीपी ने एक ट्वीट में कहा, ''उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों और बार-बार अनुशासनहीनता के मद्देनजर पार्टी की अनुशासन समिति ने शनिवार को नजीर अहमद यातू को पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया।''
पार्टी की युवा इकाई के महासचिव यातू को पीडीपी ने पिछले सप्ताह एक नोटिस जारी किया था। टीवी कार्यक्रम के दौरान उनके बयानों पर पार्टी के आपत्ति जतायी थी।
Latest India News