नयी दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति या उनकी कंपनियों के संबंध में करीब 21 अघोषित विदेशी बैंक खातों के बारे में सूचना दी है। उन्होंने दावा किया कि इस बारे में उपयुक्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। कार्ति ने हालांकि स्वामी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपमानजनक करार दिया, साथ ही कहा कि सभी सम्पत्तियों का जिक्र आईटी दाखिले में मिलता है।
भाजपा नेता ने प्रेस रिलीज में कहा, 'हैरत की बात है कि कार्ति चिदंबरम और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के 21 अघोषित विदेशी खातों की जानकारी मुहैया कराने के बावजूद सीबीआई और ईडी कार्ति के खिलाफ कार्यवाही को सही अंजाम तक पहुंचाने में असफल रहे। तीन बार तलब करने पर भी कार्ति ईडी के सामने पेश नहीं हुए।'
सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि वह इस मामले को आगे बढ़ाने को उत्सुक नहीं है। स्वामी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तीन समन के बाद भी कार्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की राजनीतिक मंजूरी नहीं है।
स्वामी के इस आरोप पर कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोपों को अपमानजनक करार देते हुए लिखा, 'मेरी फाइलिंग बिल्कुल अप टु डेट है और नियम-कानूनों पर बिल्कुल खरा उतरती है।'
Latest India News