चामराजनगर( कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाजपा पर संविधान पर‘ हमला’ करने का आरोप लगाते हुए, कानून बदलने के उनके किसी भी प्रयास को विफल करने का संकल्प जताया। चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद चुनाव वाले राज्य कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के जरिए भाजपा न केवल लोगों का पैसा छीन रही है बल्कि‘‘ वहां एक नया चलन भी है, वे संविधान पर हमला कर रहे हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘ यहां से सुन लीजिए। हम भाजपा को संविधान नहीं बदलने देंगे। भाजपा संविधान को बदलने की जितनी भी कोशिश करे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस अंबेडकर जी के कार्यों को सुरक्षित रखे।’’
कर्नाटक में चौथे चरण के चुनाव अभियान में अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राहुल मांड्या, मैसूर और चामराजनगर जिलों के दौरे पर हैं। इससे पहले राहुल उत्तरी, तटीय और मन्नाड क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों की नौकरी तथा नोटबंदी संबंधी परेशानियों के प्रति‘ असंवेदनशील’ होने का आरोप भी लगाया।
वहीं महारानी महिला कला एवं वाणिज्य कॉलेज में छात्राओं से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "अर्थव्यवस्था के तौर पर हमारी प्रगति हो रही है, लेकिन हम रोजगार सृजन नहीं कर रहे हैं, क्योंकि कुशल लोगों को सहयोग और आर्थिक मदद नहीं मिल रही है।" कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मैसूरू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी ने 30 मिनट तक छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे। राहुल ने अपने पिछले कई भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार सृजन के वादे को पूरा न करने लिए उन पर कड़े प्रहार किए हैं। फरवरी से लेकर अब तक राहुल गांधी का यह चौथा कर्नाटक दौरा है।
Latest India News