बेंगलुरु. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ़ सीएन अश्वथ नारायण ने रविवार को कहा कि कोई भी राज्य की भाजपा सरकार को अस्थिर करने में सफल नहीं होगा और वह अपना बचा हुआ तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। नारायण ने मैसूर में संवाददाताओं से कहा, '' कोई भी सरकार को अस्थिर नहीं कर सकता, यह स्थिर है। हम अपना बाकी बचा तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और आगे भी हमारी पार्टी सत्ता में रहेगी।''
उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जो विधायकों के एक समूह की रमेश कट्टी पर के आवास पर हुई बैठक को लेकर पूछा गया था। कट्टी राज्य सभा चुनाव में जीत दर्ज करना चाहते हैं। बैठक में शामिल कुछ विधायक कथित तौर पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कामकाज को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं।
बैठक में शामिल होने वाले विधायकों में शामिल विजयपुरा के एमएलए बीपी यतनाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिवेदन के बावजूद काम नहीं होने को लेकर निराशा जतायी। उप मुख्यमंत्री ने कहा, ''भाजपा में विद्रोह और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। कुछ लोगों को उम्मीदें होंगी लेकिन जहां तक पार्टी का सवाल है, यहां ऐसी चीजों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।''
Latest India News