A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक संकट: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले स्पीकर रमेश कुमार - पूरी रात करनी होगी इस्तीफों की जांच

कर्नाटक संकट: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले स्पीकर रमेश कुमार - पूरी रात करनी होगी इस्तीफों की जांच

कर्नाटक में जारी सियासी नाटक से जुड़े हर बड़े अपडेट और ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें:

<p>कर्नाटक विधानसभा के...- India TV Hindi Image Source : ANI कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार

बेंगलुरु/मुंबई: कर्नाटक में पहले से ही कुआं और खाई के बीच झूल रही JDS-कांग्रेस सरकार को 2 अन्य विधायकों, एम. टी. बी. नागराज और के. सुधाकर, के इस्तीफे से बुधवार को बड़ा झटका लगा। वहीं दूसरी ओर मुंबई में हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी है जहां मंत्री डीके शिवकुमार को बागी विधायकों को मनाने के प्रयास में होटल पहुंचने पर हिरासत में लिया गया है। साथ ही इस नाटक का एक हिस्सा राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। कर्नाटक के सियासी नाटक से जुड़े अपडेट्स और खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Karnataka Political Crisis Live Updates

  • 7:31 PM (IST)

    उन्होंने मुझे बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी और वो डर की वजह से मुंबई चले गए। लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्हें मुझसे संपर्क करना चाहिए था और मैं उन्हें सुरक्षा दिलवाता। महज 3 दिन कार्य दिवस बीत हैं लेकिन उनका बर्ताव ऐसा है मानों भूंकप आ गया हो।

  • 7:28 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने मुझे फैसला लेने के लिए कहा है। मैंने हर चीज की वीडियोग्राफी करवाई है और मैं इसे सुप्रीम कोर्ट भेजूंगा।

  • 7:25 PM (IST)

    रमेश कुमार -  मुझे इन इस्तीफों की जांच पूरी रात करनी पड़ेगी और पता लगाना होगा कि क्या ये पूरी तरह ठीक हैं।

  • 7:23 PM (IST)

    रमेश कुमार -  विधायक मुझसे संवाद नहीं करते और राज्यपाल के पास जाते हैं। वो क्या कर सकते हैं? क्या यह दुरुपयोग नहीं है? वो सुप्रीम कोर्ट भी चले गए। मेरा दायित्व इस राज्य के लोगों के और देश के संविधान के लिए हैं। मैं देरी कर रहा हूं क्योंकि मुझे इस मिट्टी से प्यार है। मैं जल्दबाजी में काम नहीं कर रहा हूं।

     

  • 7:18 PM (IST)

    स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, “सोमवार को इस्तीफों की कर्नाटका विधायसभा नियमर प्रक्रिकया के रूल 202 के तहत जांच की गई। 8 पत्र निर्धारित प्रारूप में नहीं थे। बाकी के मामलों में, मैं यह देखने के लिए बाध्य हूं कि क्या इस्तीफे स्वैच्छिक और वास्तविक हैं। इस्तीफे की स्वैच्छिक और वास्तविक प्रकृति के बारे में बात नहीं करूंगा।”

  • 7:13 PM (IST)

    स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, “6 जुलाई को मैं 1.30 बजे तक अपने चैम्बर में था। विधायक वहां 2 बजे आए। उन्होंने पहले से समय भी नहीं लिया था। इसलिए यह गलत है कि मैं वहां से इसलिए चला गया क्योंकि वो आ रहे थे।”

  • 7:11 PM (IST)

    स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, “मुझे बुरा लगा जब मैनें कुख खबरें देखी कि मैं प्रकिया में देरी कर रहा हूं। राज्यपाल ने मुझे 6 तारीख को जानकारी दी। मैं तब तक कार्यालय में था और बाद में कुछ पर्सनल काम की वजह से मैं गया। उससे पहले किसी भी विधायक ने इस बात की जानकारी मुझे नहीं कि को वो मुझे मिलने आ रहे हैं।”

  • 7:04 PM (IST)

    स्पीकर रमेश कुमार ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

  • 6:58 PM (IST)

    कर्नाटक कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को वित्त विधेयक और अन्य मामलों को पारित करने के लिए शुक्रवार के सत्र में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया है। अगर विधायक अनुपस्थित रहत हैं तो उन्हें दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया जाएगा।

  • 6:25 PM (IST)

    बागी विधायकों ने निर्धारित प्रारूप में स्पीकर रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा।

  • 6:10 PM (IST)

    11 MLA स्पीकर के दफ्तर में पहुंचे, 7 बजे स्पीकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

  • 6:02 PM (IST)

    कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा देने वाले बागी विधायक मुंबई से विशेष विमान से बेंगलुरु पहुंचे। (भाषा)

  • 4:12 PM (IST)

    मुंबई के एक होटल में ठहरे कर्नाटक के 16 बागी विधायक बृहस्पतिवार की दोपहर को विमान से बेंगलुरु रवाना हो गए जहां वे विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।  (भाषा)

  • 4:09 PM (IST)

    कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और कई अन्य नेताओं ने विधाना सौधा में सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वो आज शाम 6 बजे कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर से मिलकर उन्हें अपने इस्तीफे दें।

  • 2:21 PM (IST)

    कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है।

  • 2:04 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से वे ऐक्टिव हैं। पहले ऐसी तेजी क्यों नहीं दिखाई गई। मुझे बीडीए अध्यक्ष पद से हटाने के लिए बेंगलुरु डिवेलपमेंट अथॉरिटी में आईएएस अफसर की तैनाती हुई थी। मुझे ऐसे फैसले लेने वाली सरकार नहीं चाहिए: बागी कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर

  • 2:04 PM (IST)

    कर्नाटक के बागी कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा, 'हम अपने नेता राहुल गांधी का मान रखने के लिए इस सरकार के साथ थे। लेकिन हमसे किए वादे पूरे नहीं किए गए। हमने अचानक से यह फैसला नहीं लिया है। हमने पहले भी विरोध जताया था, लेकिन तब किसी को कोई परवाह नहीं थी।'

  • 2:00 PM (IST)

    कुमारस्वामी ने 2009-10 के उस वाकये की याद दिलायी, जब कुछ मंत्रियों सहित 18 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था। 

  • 1:59 PM (IST)

    कुमारस्वामी ने उनके इस्तीफे की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘मैं इस्तीफा क्यों दूं? मुझे इस्तीफा देने की क्या जरूरत है?’

  • 1:58 PM (IST)

    कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस- जद (एस) गठबंधन 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर खतरे के बादल मंडराने के बावजूद मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी इस्तीफा देने को तैयार नहीं है।

  • 11:20 AM (IST)

    कोर्ट ने कहा कि यदि विधायक इस्तीफा देना चाहते हैं तो वे स्पीकर से मिल लें। अदालत ने यह भी कहा कि इन विधायकों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

  • 11:19 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही DGP को विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए हैं। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कल फिर सुनवाई करेगा।

  • 11:18 AM (IST)

    कर्नाटक मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों को 6 बजे तक स्पीकर के सामने पेश होने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विधायक स्पीकर को इस्तीफे के बारे में जानकारी दें।

  • 9:59 AM (IST)

    कर्नाटक विधानसभा का सत्र 5 दिन बाद शुरू होने वाला है। 224 सदस्‍यीय राज्‍य विधानसभा में कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है।

  • 8:42 AM (IST)

    पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया है। भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए सिद्धारमैया ने पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को गुंडा भी कहा है।

  • 8:42 AM (IST)

    कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर दस्तक दी है। इन विधायकों का आरोप है कि विधानसभा स्पीकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं और जानबूझकर उनके इस्तीफे को स्वीकार करने में समय ले रहे हैं। 

  • 8:41 AM (IST)

    कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच 11 से 14 जुलाई तक राज्‍य विधानसभा में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत विधानसभा में चार से अधिक लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते हैं।

  • 7:16 AM (IST)

    मंगलवार को जिन 10 विधायकों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा मांगी थी, उसमें एसटी सोमशेखर भी शामिल थे।

  • 7:16 AM (IST)

    कांग्रेस के बागी विधायक एसटी सोमशेखर मुंबई से लौटकर बेंगलुरु आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा भले ही दे दिया हो लेकिन वह अभी भी कांग्रेस में ही हैं।