A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: 40 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता ने पार्टी से नाता तोड़ा

कर्नाटक: 40 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता ने पार्टी से नाता तोड़ा

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए. एच. विश्वनाथ ने आज अपने समर्थकों सहित पार्टी का साथ छोड़ दिया। पिछले कुछ महीनों से विनाथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और संगठन की तीखी आलोचना कर रहे थे।

congress- India TV Hindi congress

बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए. एच. विश्वनाथ ने आज अपने समर्थकों सहित पार्टी का साथ छोड़ दिया। पिछले कुछ महीनों से विनाथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और संगठन की तीखी आलोचना कर रहे थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य विनाथ ने पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि वह बहुत दुख के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, बहुत भारी मन से, मैं कांग्रेस के साथ करीब 40 वर्ष पुराना संबंध तोड़ रहा हूं।

विनाथ ने कहा, मुझे इस बात का बहुत दुख है कि जिस पार्टी की मैंने इमानदारी से इतने लंबे समय तक सेवा की, उसमें मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा किसी नेता ने मुझसे फोन कर कुछ पूछा तक नहीं। यह कांग्रेस के सांस्कृति दिवालियापन को दिखाता है। मैं इससे बहुत दुखी हूं।

Latest India News