A
Hindi News भारत राजनीति केंद्रीय मंत्रियों की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल

केंद्रीय मंत्रियों की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल

कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह सिर्फ अपने सदस्यों को राष्ट्रवादी मानती है और अन्य सभी पार्टियों को देशद्रोही मानती है

Kapil Sibal says BJP thinks whole opposition in anti national thats why we are not allowed in J&K- India TV Hindi Kapil Sibal says BJP thinks whole opposition in anti national thats why we are not allowed to visit Jammu Kashmir 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इस महीने होने वाली केंद्रीय मंत्रियों की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर सवाल उठाए हैं। कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह सिर्फ अपने सदस्यों को राष्ट्रवादी मानती है और अन्य सभी पार्टियों को देशद्रोही मानती है। कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ उनके (केंद्र सरकार) के मंत्री जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं और हम वहां नहीं जा सकते क्योंकि हम देशद्रोही हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद क्या फायदा हुआ है और कैसे हालात हैं, इसका जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का समूह इसी महीने वहां का दौरा करेगा। मंत्रियों का समूह जम्मू-कश्मीर की जनता को 370 हटने के बाद हुए सकारात्मक बदलावों के बारे में भी जागरूक करेगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा वहां के हित के लिए क्या कदम उठाए गए हैं इसकी जानकारी भी वहां की जनता को मंत्रियों के समूह के द्वारा दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी थी और साथ में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश भी घोषित कर दिया था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शुरुआत में एहतिआत के तौर पर सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कुछेक पाबंदियां लगाई थी और कुछ स्थानीय नेताओं को हिरासत में भी लिया था। लेकिन अब अधिकतर पाबंदियां खत्म की जा चुकी हैं और ज्यादातर नेता भी रिहा कर दिए गए हैं। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कई नई योजनाओं की शुरुआत की है और साथ में स्थानीय लोगों के लिए भारी संख्या में नौकरियां भी निकाली हैं

Latest India News