नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ केजरीवाल सरकार का धरना पिछले 40 घंटे से जारी है। सोमवार शाम से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और गोपाल राय एलजी हाउस के एसी कमरे में बैठकर धरना दे रहे हैं। कल मंत्री सतेंद्र जैन ने अनशन का ऐलान किया था और अब मनीष सिसोदिया ने भी अनशन का ऐलान कर दिया।
केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में आईएएस अफसरों की कथित हड़ताल खत्म कराने समेत कई मांगों के साथ सोमवार शाम एलजी हाउस गए थे और तब से एलजी हाउस के वेटिंग रूम में ही धरने पर बैठे हैं। इस बीच केजरीवाल के पुराने सहयोगी कपिल मिश्रा ने सोफे पर केजरीवाल के धरने को लेकर हमला बोला है और एक वीडियो जारी किया है।
इधर दिल्ली आईएएस एसोसिएशन ने चार महीने से काम नहीं करने के दिल्ली सरकार के आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। उनके मुताबिक फाइलों पर नियम के मुताबिक काम किया जा रहा है। अधिकारी रोज़ ड्यूटी पर जा रहे हैं। उन्हें चिंता है कि मंत्रियों की बुलाई बैठक में उनको मौखिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
दिल्ली आईएएस एसोसिएशन के मुताबिक ये दुख की बात है कि अब तक ना तो मुख्यमंत्री और ना ही उप-मुख्यमंत्री ने घटना पर खेद जताया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चिंता है कि मंत्रियों की बुलाई बैठक में उनको मौखिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है। भारत सरकार और एलजी के इशारे पर काम नहीं करने के आरोप बेबुनियाद हैं।
Latest India News