A
Hindi News भारत राजनीति पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा-शर्म करो

पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा-शर्म करो

इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर तीन सवाल किए। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया।

पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा-शर्म करो- India TV Hindi पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा-शर्म करो

नई दिल्ली: ठीक एक साल पहले, 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर तीन सवाल किए। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया।

कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'शर्म करो राहुल गांधी। पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे। इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो।'

पुलवामा पर राहुल गांधी के ट्वीट पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा-शर्म करो

बता दें कि राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की बरसी पर ट्वीट कर पूछा था कि इस हमले की जांच में क्या सामने आया? बीजेपी की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है? राहुल ने यह भी कहा कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, 'पिछले साल भयानक पुलवामा हमले में अपनी जिंदगी गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे सभी असाधारण लोग थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी कभी नहीं भूलेगा।'

Latest India News