भोपाल: कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह जूझ रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार गिराने में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का बड़ा हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार कोरोना वायरस से लड़ाई में फेल हो गई है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में न तो हेल्थ मिनिस्टर है और न ही होम मिनिस्टर।
शिवराज सरकार पर साधा जोरदार निशाना
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में न तो होम मिनिस्टर है और न ही हेल्थ मिनिस्टर, ऐसे में बिना मंत्रिमंडर के ही कोरोना वायरस से लड़ने की प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश शायद पूरे विश्व में एकलौता प्रदेश है जहां न तो स्वास्थ्य मंत्री और न ही गृह मंत्री। अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बन पाया है।’ इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काफी कुछ किया था।
‘राहुल गांधी ने पहले ही चिंता व्यक्त की थी’
कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज और मॉल को बंद करने का फैसला लिया था। कमलनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने तो 12 फरवरी को ही (कोरोना वायरस को लेकर) ध्यान आकर्षित किया था और अपनी चिंता व्यक्त की थी। इसके 40 दिन बाद लॉकडाउन शुरू हुए।’
Latest India News