A
Hindi News भारत राजनीति कैलाश विजयवर्गीय ने लिखी ममता बनर्जी को चिट्ठी, कोरोना वायरस से जुड़ी कई अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए

कैलाश विजयवर्गीय ने लिखी ममता बनर्जी को चिट्ठी, कोरोना वायरस से जुड़ी कई अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से जुड़ी कई अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए हैं।

Kailash Vijayvargiya, Kailash Vijayvargiya Mamata Banerjee, Mamata Banerjee- India TV Hindi विजयवर्गीय ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से जुड़ी मौतों की संख्या से छेड़छाड़ की जा रही है। Facebook File

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से जुड़ी कई अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए हैं। विजयवर्गीय ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से जुड़ी मौतों की संख्या से छेड़छाड़ की जा रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सरकार सूबे के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्र सरकार के खिलाफ टकराव का रवैया अपना रही है।

‘मैं यह पत्र गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं’
विजयवर्गीय ने अपने पत्र में लिखा है, 'मैं यह पत्र गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं। एक तरफ तो पश्चिम बंगाल के लोग कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित हैं और दूसरी तरफ आप ओछी राजनीति कर रही हैं। ममता दीदी, यह समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम श्री जगदीप धनखड़ और भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टकराव का रवैया अपनाने का नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सांसदों के खिलाफ प्रतिशोध का भी समय नहीं है।'

ममता बनर्जी को लिखे गए कैलाश विजयवर्गीय के ओपन लेटर को यहां पढ़ें

दूसरे राज्यों की स्थिति से की बंगाल की तुलना
पश्चिम बंगाल में महामारी से लड़ने की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए विजयवर्गीय ने लिखा है कि इस समय उन्हें राजनीति करने की बजाय सूबे के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अच्छी क्वॉलिटी के पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करवानी चाहिए। विजयवर्गीय ने अन्य राज्यों से पश्चिम बंगाल की तुलना करते  हुए लिखा है कि एक तरफ जहां दूसरे राज्यों में काफी ज्यादा टेस्ट हुए हैं वहीं बंगाल में सिर्फ 12 हजार से कुछ ज्यादा। विजयवर्गीय ने लिखा कि यदि ज्यादा टेस्ट हों तो पश्चिम बंगाल में और भी मामले सामने आ सकते हैं।

लॉकडाउन को लेकर भी ममता पर बोला हमला
विजयवर्गीय ने अपने पत्र में सूबे में लॉकडाउन के हालात पर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, 'राज्य में लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने में आपकी नाकामी के चलते हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।' उन्होंने पश्चिम बंगाल में केंद्र की टीम को जांच करने से रोके जाने को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि सीएम के व्यवहार के चलते कोरोना वायरस से संक्रमण के सही आंकड़े मिलने में दिक्कत आ रही है। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति के भी आरोप लगाए।

Latest India News