भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल दोपहर 3 बजे विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे। वे राजाभोज विमानतल से चलकर भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्रीमंत राजामाता विजयाराजे सिंधिया, मध्यप्रदेश भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा और स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।
भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज भाजपा में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया को बाद में केंद्र में मंत्री भी बनाया जा सकता है।
Latest India News
Related Video