नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 12.30 बजे BJP में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित BJP के मुख्यालय में पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP में शामिल होने जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र की घोषणा की थी।
ज्योतिरादित्य का मानना है कि वह कांग्रेस में जिस चीज के हकदार थे उन्हें वह नहीं मिला। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में कहा, ‘‘इसलिए, अब मेरे लिए आगे बढ़ने का वक्त आ गया है।’’ उनका इस्तीफा ऐसे वक्त आया है जब उनके दिवंगत पिता माधवराव सिंधिया की 75 वीं जयंती है। माधवराव सिंधिया ने अपना संगठन बनाने के लिए 1996 में कांग्रेस छोड़ दी थी।
ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना और उनके भाजपा में शामिल होने की ओर बढ़ना अपनी दादी विजयराजे सिंधिया के नक्शे कदम पर चलते हुए ‘‘घर वापसी’’ करने जैसा है। उनकी बुआ का यही मानना है। उनके पिता ने भी जनसंघ से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी
Latest India News