भोपाल: कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया हुआ। सिंधिया के स्वागत के इंतजार में बड़ी तादाद में उनके समर्थक एयरपोर्ट पर जमा थे। जैसे ही सिंधिया का विमान भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा, समर्थकों में उनके स्वागत की होड़ मच गई। फूल-मालाओं के साथ ही ढोल-नगाड़ों से ज्योतिरादित्य का भव्य स्वागत किया गया।
माधव राव सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और 11 मार्च को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में राज्य के लिए उनके सपने चकनाचूर हो गए जब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। नड्डा ने सिंधिया का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि वह अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं।
सिंधिया के नजदीकी 22 विधायकों के इस्तीफों से मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस गिरने की कगार पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने अपने करीब 90 विधायकों को जयपुर के पास एक रिजॉर्ट में भेज दिया, वहीं राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक लग्जरी होटल भेज दिया है। इस बीच इस्तीफा देने वालों में से 19 को बेंगलुरु में एक होटल में रखा गया है। बेंगलुरु में सिंधिया समर्थक विधायकों को मनाने पहुंचे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की। उन्हें विधायकों से मिलने से रोका गया ते वे उत्तेजित हो गए और सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई करने लगे।
Latest India News