नई दिल्ली: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार 2 के 50 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि इस सरकार ने इतनी अल्प अवधि में जो फैसले लिए वो अभूतपूर्व हैं और पिछली सरकारों से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सरकारें 100 दिन पूरे होनेपर रिपोर्ट कार्ड पेश करती हैं लेकिन मोदी जी की सरकार ने अपने पहले 50 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया है।
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में परिवर्तन करते हुए जो फैसले लिए गए हैं उनपर ध्यान देने की जरूरत है। नड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, वंचित तबकों को मुख्यधारा में शामिल करते हुए देश को कैसे आगे ले जाया जा सकता है इसपर मोदी सरकार को मुख्य फोकस है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की तरफ से पूर्व में की गई कई घोषणाओं का उल्लेख किया और बताया कि वे किस तरह से देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाएंगे।
नड्डा ने कहा, 'जल से लेकर चांद तक किए गए फैसले और गांव, गरीब, किसान, मजदूर, व्यवसायी, छोटे दुकानदार जो लंबे समय तक वंचित रहे उनको मुख्य धारा में शामिल करते हुए कैसे हम देश को आगे ले जा सकते हैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार समर्पित रही है।'
जेपी नड्डा ने कहा कि 2024 तक सभी घरों को साफ पीने का पानी पहुंचाने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1.25 लाख किमी सड़कें बनाने का निश्चय किया गया है।'
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, 'छोटे दुकानदार जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ होगा। उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना से जोड़ा जाएगा। इस फैसले से करीब 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को लाभ मिलने वाला है।'
Latest India News