A
Hindi News भारत राजनीति जिग्नेश मेवाणी ने अंग्रेजी चैनल का माइक हटाने को कहा, पत्रकारों ने कर दिया बहिष्कार

जिग्नेश मेवाणी ने अंग्रेजी चैनल का माइक हटाने को कहा, पत्रकारों ने कर दिया बहिष्कार

मेवाणी ने एक अंग्रेजी चैनल के पत्रकार से अपने उपकरण हटाने को कहा। मेवाणी ने कहा कि वह इस चैनल की मौजूदगी में बात नहीं करेंगे क्योंकि यह ‘उनकी नीति’ है...

jignesh mevani- India TV Hindi jignesh mevani

चेन्नई: गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के संवाददाता सम्मेलन को पत्रकारों ने बहिष्कार कर दिया क्योंकि उन्होंने एक अंग्रेजी चैनल के पत्रकार की मौजूदगी में बोलने से मना कर दिया। यहां छात्रों और शिक्षाविदों के साथ बंद कमरे के संवाद के बाद मेवाणी ने पत्रकारों से बातचीत की सहमति जताई थी।

संवाददाता सम्मेलन शुरू ही होने वाला था कि मेवाणी ने एक अंग्रेजी चैनल के पत्रकार से अपने उपकरण हटाने को कहा। मेवाणी ने कहा कि वह इस चैनल की मौजूदगी में बात नहीं करेंगे क्योंकि यह ‘उनकी नीति’ है।

संबंधित चैनल के पत्रकार ने कहा, ‘‘हम अपना माइक्रोफोन लगा रहे थे। उन्होंने जैसे ही हमारा माइक्रोफोन देखा, तो हमसे हटाने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि हम जनरल बाइट चाहते हैं और कोई विशेष बातचीत नहीं चाहते। परंतु उन्होंने इनकार कर दिया।’’

इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया।

Latest India News