A
Hindi News भारत राजनीति JNU हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी: उद्धव ठाकरे

JNU हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) हमले की तुलना 26/11 मुंबई आतंकी हमले से करते हए कहा कि देश में छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं...

<p>Uddhav Thackeray</p>- India TV Hindi Uddhav Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) हमले की तुलना 26/11 मुंबई आतंकी हमले से करते हए कहा कि देश में छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार की रात में जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। मैं महाराष्ट्र में यहां जेएनयू जैसा कुछ भी नहीं होने दूंगा। छात्र देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’’ जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों को ‘‘कायर’’ करार देते हुए, ठाकरे ने कहा कि उनकी पहचान उजागर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली पुलिस हमले के अपराधियों का पता लगाने में विफल रहती है, तो उन्हें भी कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।’’

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार की रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी।

Latest India News