A
Hindi News भारत राजनीति JDU ने शरद यादव के विश्वासपात्र अरुण श्रीवास्तव को महासचिव पद से हटाया

JDU ने शरद यादव के विश्वासपात्र अरुण श्रीवास्तव को महासचिव पद से हटाया

जेडीयू ने अपने नेता अरुण श्रीवास्तव को गुजरात में कराए जा रहे राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को चुनाव एजेंट नियुक्त करने के लिए अनधिकृत रूप से पत्र लिखे जाने को लेकर पार्टी के महासचिव पद से विमुक्त कर दिया।

nitish kumar- India TV Hindi nitish kumar

पटना: जेडीयू ने अपने नेता अरुण श्रीवास्तव को गुजरात में कराए जा रहे राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को चुनाव एजेंट नियुक्त करने के लिए अनधिकृत रूप से पत्र लिखे जाने को लेकर पार्टी के महासचिव पद से विमुक्त कर दिया।

इस संबंध में श्रीवास्तव को जेडीयू महासचिव के सी त्यागी ने पत्र सौंप दिया है। त्यागी ने श्रीवास्तव को लिखे पत्र में उनसे कहा है आपसे हुई वार्ता में आपने स्वीकार किया कि गुजरात के राज्य सभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को आपने चुनाव एजेंट नियुक्ति संबंधी एक पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा आपको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा ऐसे किसी निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। इस स्थिति में आपका यह कृत्य पार्टी विरोधी एवं अनुशासन भंग करने वाला है।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के निकट सहयोगी माने जाने वाले श्रीवास्तव से त्यागी ने आगे कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेडीयू) ने इसे गंभीर घटना मानते हुए आपको पार्टी के महासचिव से विमुक्त कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में जेडीयू के एक मात्र विधायक छोटू वसावा ने आज कहा उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट दिया क्योंकि सत्तारूढ़ दल भाजपा ने जनजातीय लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।

गुजरात में जेडीयू विधायक का कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए मतदान किया जाना ऐसे समय में हुआ है जब वह बिहार में भाजपा के साथ सरकार में शामिल हुई है। त्यागी ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा गुजरात में संपन्न राज्यसभा की सभी तीन सीटों के लिए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को लिखित एक पत्र को जारी किया है जिसमें केवल त्यागी को पार्टी का अधिकृत एजेंट नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया है।

Latest India News