A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक में JDS के अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने दिया त्यागपत्र, लोकसभा चुनाव में हार के बाद उठाया कदम

कर्नाटक में JDS के अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने दिया त्यागपत्र, लोकसभा चुनाव में हार के बाद उठाया कदम

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलेर (JDS) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है

JDS Karnataka state president H Vishwanath resigns from his post- India TV Hindi JDS Karnataka state president H Vishwanath resigns from his post

बेंगलुरू। लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक की राजनीति में भारी उथल-पुथल हो रही है। ताजा घटनाक्रम में कर्नाटक में जनता दल सेक्युलेर (JDS) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर की सरकार है लेकिन लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन को भाजपा के आगे बहुद बड़ी हार का सामना करना पड़ा है और इस हार के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कर्नाटक में आने वाले दिनों में राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है। 

लोकसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर  भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है जबकि कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर को 1-1 सीट से संतोष करना पड़ा है। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है। 

Latest India News