नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के उस बयान पर जया बच्चन की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया जबकि मैं वरिष्ठ नेता हूं।' अग्रवाल ने भाजपा के मंच से उनकी तुलना नाचने और गाने वाली से कर दी थी।
अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन ने अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘मैं एक जिद्दी महिला हूं, उनके बयान पर मैं कोई जवाब नहीं दूंगी।’
बता दें कि सपा द्वारा जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिए जाने को लेकर अग्रवाल की नाराजगी सोमवार को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाहिर हो गई। अग्रवाल ने कहा था, "मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया जबकि मैं वरिष्ठ नेता हूं। मेरा बेटा नितिन अग्रवाल हरदोई से विधायक है और राज्यसभा चुनावों में हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।"
सपा ने अग्रवाल के बजाय जया बच्चन को राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। अग्रवाल ने इससे नाराज होकर कल भाजपा का दामन थाम लिया। अग्रवाल ने हालांकि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश करने का भी दावा करते हुए कहा ‘‘मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी।’’
Latest India News