A
Hindi News भारत राजनीति पाकिस्तान की गोलीबारी में मर रहे हैं जवान, सरकार 'पकौड़े' तल रही है: शिवसेना

पाकिस्तान की गोलीबारी में मर रहे हैं जवान, सरकार 'पकौड़े' तल रही है: शिवसेना

शिवसेना ने कहा, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को हराया और उसे बांट दिया। उन्होंने ऐसे वक्त साहस दिखाया जब अमेरिका पाकिस्तान की तरफ था...

uddhav thacekray- India TV Hindi uddhav thacekray

मुंबई: शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पकौड़े वाले बयान पर आज भाजपा पर प्रहार किया और कहा कि मोदी सरकार कश्मीर समेत अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही है। पाकिस्तान को ‘पराजित करने’ और उसे ‘बांट देने’ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने यह भी कहा कि चार साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पाई।

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, ‘‘कांग्रेस में पाकिस्तान को पाठ पढ़ाने का साहस नहीं था। हालांकि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को हराया और उसे बांट दिया। उन्होंने ऐसे वक्त साहस दिखाया जब अमेरिका पाकिस्तान की तरफ था।’’

दावे किए जा रहे हैं कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इस्राइल जैसे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुन पर नाच रहे हैं और पाकिस्तान को दुनिया में अलग थलग कर दिया गया है।

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा, ‘‘जब अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के विरुद्ध बोला तब भारत खुश हुआ। हालांकि, पाकिस्तान और उसके आतंकवादी रोज भारत में समस्या खड़ी कर रहे हैं।’’ उसने कहा, ‘‘गंभीर मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए काल्पनिक पकौड़े तले जा रहे हैं।’’

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में संसद में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा है पकौड़ा बेचना। उससे कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने टेलीविजन पर एक इंटरव्यू में कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक प्रकार का रोजगार है और इसे नौकरी सृजन से जोड़कर देखा जा सकता है।

Latest India News