A
Hindi News भारत राजनीति 34 साल के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को बनाया लद्दाख का अध्यक्ष, देखिए अनुच्छेद 370 पर उनका वायरल भाषण

34 साल के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को बनाया लद्दाख का अध्यक्ष, देखिए अनुच्छेद 370 पर उनका वायरल भाषण

जामयांग सेरिंग नामग्याल पिछले वर्ष तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर जोरदार बहस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपना प्रशंसक बना लिया था।

Jamyang Tsering Namgyal appointed BJP Ladakh President । 34 साल के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को - India TV Hindi Image Source : PTI Jamyang Tsering Namgyal appointed BJP Ladakh President 

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। भाजपा ने लद्दाख की कमान सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को दी है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान मई में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शीरिंग दोरजे ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लद्दाख के लोगों को वापस लाने में प्रशासन की विफलता और पार्टी के प्रयासों पर सवाल खड़े करते हुए इस्तीफा दिया था।

जिसके बाद भाजपा यहां नए चेहरे के चुनाव में जुटी थी। आखिरकार पार्टी ने 2019 में पहली बार सांसद बने 34 वर्षीय युवा जामयांग सेरिंग नामग्याल को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुना। भौगोलिक आधार पर देश के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जामयांग सेरिंग नामग्याल पिछले वर्ष तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर जोरदार बहस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपना प्रशंसक बना लिया था।

देखिए अनुच्छेद 370 पर संसद में क्या बोले थे जामयांग सेरिंग नामग्याल

Latest India News