नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी की उस टिप्पणी से असहमति व्यक्त की जिसमें उन्होंने की कहा था कि जो गो-मांस के बिना नहीं रह सकते उन्हें पाकिस्तान या किसी और देश चले जाना चाहिए।
जेटली ने कहा कि इस तरह के बयान का सरकार या उसकी नीतियों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगी।
जेटली शनिवार को मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों पर प्रेस कॉंफ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे। नक़वी की टिप्पणी के बारे में पऊछे जाने पर उन्होंने कहा, "ये स्वाभाविक है कि लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को समझें। प्रधानमंत्री ने भी कई बार ये बात की है।"
इस मौक़े पर कुछ न्यूज़ चैनतों द्वारा इस टिप्पणी को उछाले जाने पर जेटली ने कहा, "ये बात और है कि इस तरह की टिप्पणियां आपके चैनलों को आकर्षित करती हैं।।"
Latest India News