A
Hindi News भारत राजनीति फ्रेंडशिप डे पर इस्राइल ने कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे', PM मोदी ने दिया यह जवाब

फ्रेंडशिप डे पर इस्राइल ने कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे', PM मोदी ने दिया यह जवाब

इस्राइल ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सन् 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के एक गाने का बोल 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' लिखकर भारत को शुभकामनाएं दीं।

Israeli PM Benjamin Netanyahu and PM Narendra Modi | AP File- India TV Hindi Israeli PM Benjamin Netanyahu and PM Narendra Modi | AP File

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फ्रेंडशिप डे पर इस्राइल के शुभकामना संदेश पर 'धन्यवाद' देते हुए उसका आभार जताया। इस्राइल ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सन् 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के एक गाने का बोल 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' लिखकर भारत को शुभकामनाएं दीं। भारत स्थित इस्राइली दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 भारत। हमारी पुरानी दोस्ती मजबूत हो और बढ़ती साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुए।’ दूतावास ने इसके बाद शोले फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र पर फिल्माए गए हिट गाने के बोल को हिंदी में ट्वीट किया, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।’

जानें, पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया
दूतावास ने इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाथ मिलते हुए और अन्य क्षणों की तस्वीरों वाला एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया। मोदी ने ट्वीट के जरिए जवाब में कहा, ‘आपको धन्यवाद। इस्राइल के अनोखे नागरिकों और मेरे अच्छे मित्र नेतन्याहू को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत और इस्राइल ने कालक्रम में अपनी दोस्ती प्रमाणित की है। हमारी दोस्ती मजबूत और शाश्वत है। कामना करते हैं कि हमारे देशों के बीच दोस्ती भविष्य में भी प्रगाढ़ हो।’


तेस अवीव में लगा था मोदी-नेतन्याहू का पोस्टर
पिछले महीने मोदी और उनके इस्राइली समकक्ष का 10 मंजिल ऊंचा पोस्टर इस्राइल में सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के तेल अवीव स्थित मुख्यालय पर टांगा गया था। इस्राइल में 17 सितंबर को होने वाले आम चुनाव के प्रचार के तहत यह पोस्टर टांगा गया था। लिकुड पर मोदी के अलावा नेतन्याहू के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन के पोस्टर भी टांगे गए। नेतन्याहू मोदी को दूसरी बार PM बनने पर सबसे पहले बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं में से थे। मोदी 2017 में इस्राइल दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। नेतन्याहू ने जनवरी 2018 में भारत का दौरा किया था।

Latest India News