A
Hindi News भारत राजनीति भारत और इजरायल की दोस्ती का 'गोल्डन युग' शुरू, दोनों देशों के बीच हुए 9 अहम समझौते

भारत और इजरायल की दोस्ती का 'गोल्डन युग' शुरू, दोनों देशों के बीच हुए 9 अहम समझौते

इजरायल के प्रधानंमत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार से भारत दौरे पर हैं। अपनी 6 दिनों की यात्रा के दूसरे दिन इजरायली प्रधानमंत्री ने PM नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक की...

Benjamin Netanyahu and Narendra Modi | AP Photo- India TV Hindi Benjamin Netanyahu and Narendra Modi | AP Photo

नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानंमत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार से भारत दौरे पर हैं। रविवार की तरह सोमवार को भी समारोहों का दौर जारी रहा और इजरायल के PM नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। हैदराबाद हाउस में PM मोदी और इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बैठक हुई और दोनों देशों के बीच 9 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन समझौतों की जानकारी दी। आइए, जानते हैं पूरा घटनाक्रम:

Latest India News

Live updates : LIVE Updates: दोनों देशों के बीच 9 अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

  • 2:11 PM (IST)

    भारत दौरे पर आने से पहले मैं और मेरी पत्नी बहुत खुश थे कि हम बॉलीवुड जा रहे हैं: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू

  • 2:11 PM (IST)

    भारत और इजरायल दोनों ही देश आंतकी हमलों के दर्द को जानते हैं। हमें याद है मुंबई पर किया गया आतंकी हमला: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू

  • 2:10 PM (IST)

  • 2:10 PM (IST)

    आपकी इजरायल यात्रा महत्त्वपूर्ण थी क्योंकि यह पहली बार था जब हमारे देश का एक भारतीय नेता ने दौरा किया था: PM मोदी से नेतन्याहू

  • 2:09 PM (IST)

    नेतन्याहू ने PM मोदी से कहा, आप एक क्रांतिकारी नेता हैं। आपने भारत में क्रांतिकारी बदलाव किया है और इसे भविष्य की तरफ ले जा रहे हैं।

  • 2:05 PM (IST)

    इजरायल और भारत दोनों का ही इतिहास हजारों साल पुराना है। हम अपने रिश्ते में एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं: बेंजामिन नेतन्याहू

  • 2:02 PM (IST)

    दोनों देशों के लोगों को करीब लाने के लिए इजरायल में एक इंडियन कल्चरल सेंटर जल्द खुलेगा: PM मोदी

  • 2:02 PM (IST)

    हम साइबर सुरक्षा, फिल्म और ऑयल जैसे क्षेत्रों में भी इजरायल के साथ मिलकर काम करेंगे: PM मोदी

  • 2:01 PM (IST)

    भारत और इजरायल के बीच फिल्म, होम्योपथी और ऑल्टरनेटिव मेडिसिन समेत कुल 9 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

  • 1:59 PM (IST)

  • 1:59 PM (IST)

    हमारे लिए यह बेहद  महत्वपूर्ण पल है, मैं इजरायल के पीएम का उनके भारत दौरे पर फिर से स्वागत करता हूं: PM मोदी

  • 1:58 PM (IST)

    भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, साइंस और टेक्नॉलजी पर हुए अहम समझौते।

  • 1:50 PM (IST)

  • 1:50 PM (IST)

    पेट्रोलियम, गैस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच MoU समझौता।

  • 3:01 PM (IST)
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिल्ली के तीन मूर्ति स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया।
  • 2:24 PM (IST)
    PM मोदी और इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन मूर्ति-हाइफा स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
  • 2:17 PM (IST)
    शहीदों को श्रद्धांजलि देने तीन मूर्ति हाइफा चौक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू।
  • 2:07 PM (IST)
    नेतन्याहू ने इजरायल में कहा था, ‘हम इजरायल और दुनिया की इस महत्वपूर्ण ताकत के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे। यह हमारे सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार और पर्यटन क्षेत्रों के हित में है। इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों को भी फायदा होगा। यह इजरायल के लिए एक बड़ा वरदान होगा।’
  • 2:06 PM (IST)
    भारत के लिए निकलने से पहले नेतान्याहू ने कहा था, ‘आज शाम मैं भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर जा रहा हूं। मैं वहां प्रधानमंत्री से मिलूंगा, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी से। भारत के राष्ट्रपति और कई अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात करूंगा। हम कई करारों पर दस्तखत करेंगे।’
  • 2:01 PM (IST)
    PM मोदी ने नेतन्याहू का गले मिलकर किया स्वागत। तीनमूर्ति-हाइफा स्मारक जा रहे हैं मोदी और नेतन्याहू।
  • 1:58 PM (IST)
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू का दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत।
  • 1:51 PM (IST)
    दोनों देशों के बीच 3,181 करोड़ रुपये की ऐंटि-टैंक मिसाइल की डील हो सकती है। भारत को इस सौदे के जरिए 8,000 ऐंटि-टैंक मिसाइल मिल सकती हैं।
  • 1:49 PM (IST)
    नेतन्याहू का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है और इस दौरान दोनों देशोें के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है।
  • 1:48 PM (IST)
    नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विमान। नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद करेंगे स्वागत।