पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले सलमान निज़ामी क्या जम्मू कश्मीर में वांटेड अपराधी हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सलमान निज़ामी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मीडिया की ख़बरों के अनुसार निज़ाम जम्मू में वॉन्टेड अपराधी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सलमान निज़ामी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मीडिया की ख़बरों के अनुसार निज़ाम जम्मू में वॉन्टेड अपराधी है. ख़बरों में दावा किया गया है कि निज़ाम ने कुछ लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा है. नौबाद के एसएचओ नीरज भगत ने कहा कि राज्य पुलिस को निजामी की तलाश है. 2015 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने रणबीर पीनल कोड की धारा 420 के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. भगत ने कहा कि 3 महीने पहले निजामी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को बनिहाल भेजा गया था, लेकिन वह मिला नहीं था.
गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सलमान निज़ामी नाम के एक युवा कांग्रेस नेता हैं, जो गुजरात में राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि राहुल गांधी के पिता (राजीव गांधी), दादी (इंदिरा गांधी) ने अपने जीवन का बलिदान दिया। वहीं दादा (जवाहर लाल नेहरू) एक स्वतंत्रता सेनानी थी। उसके बाद उन्होंने (निजामी) ने पूछा कि मोदी को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता कौन हैं? पीएम ने पूछा, क्या हम सार्वजनिक मंच पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं?
निज़ामी का कहना है कि उन्होंने 2014 में कांग्रेस जॉइन की थी और वह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल से ताल्लुक रखते हैं. निजामी ने दावा किया कि उन्होंने कभी कुछ भी राष्ट्रविरोधी नहीं कहा है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम कि पीएम मोदी ने क्यों मुझपर हमला किया. पीएम की टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि निजामी को आजाद कश्मीर चाहिए, पर उन्होंने कहा कि ऐसा न तो मैंने बतौर पत्रकार लिखा है और न बतौर राजनेता कहा. उन्होंने दावा किया उनके परिवार के चार लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था. निजामी ने कहा कि उनके दादा अख़्तर निज़ामी एक जाने-माने कांग्रेस नेता थे.
ट्विटर पर हुए विवाद पर सलमान निजामी ने कहा एकाउंट हैक कर फर्जी ट्वीट किए गए हैं. उधर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा सलमान निजामी कांग्रेस नेता नहीं हैं और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं रखते. सलमान निजामी के सवाल पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला पूछा ये निजामी कौन है, हम जानते भी नहीं हैं. लेकिन अहमद पटेल ने कहा कि सलमान निजामी का ट्वीट नहीं देखा, कोई भी आपत्तिजनक बयान देगा तो कार्रवाई होगी.