A
Hindi News भारत राजनीति स्मृति ईरानी ने कहा, क्वालिटी एजुकेशन में सरकार ने इतिहास रचा

स्मृति ईरानी ने कहा, क्वालिटी एजुकेशन में सरकार ने इतिहास रचा

ग्वालियर: नई शिक्षा नीति को लेकर संघ और सरकार की बीच मतभेद सामने आने लगे है। एक ही मंच पर यह मतभेद साफ़ दिखाई दिए। आरएसएस के सह सर कार्यवाह ने मानव संसाधन विकास मंत्री

'क्वालिटी एजुकेशन...- India TV Hindi 'क्वालिटी एजुकेशन में सरकार ने इतिहास रचा'

ग्वालियर: नई शिक्षा नीति को लेकर संघ और सरकार की बीच मतभेद सामने आने लगे है। एक ही मंच पर यह मतभेद साफ़ दिखाई दिए। आरएसएस के सह सर कार्यवाह ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को मंच से ही नसीहत दे डाली कि स्कूलों में बिल्डिंग्स बनवाने, स्मार्ट क्लास शुरू करने और स्कूलों में बच्चियों के लिए शौचालय बनवाने से शिक्षा में सुधार नहीं होगा।

ग्वालियर में चल रहे संघ के भारतीय शिक्षा मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आईं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी कहा कि सरकार क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में इतिहास कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप देश के स्कूलों में हमने लड़कियों के लिए एक साल में चार लाख से ज्यादा टॉयलेट बनवाए।

आरएसएस  के सह सर कार्यवाह दत्तात्रय होस्बोले ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि अच्छी बिल्डिंग, शौचालय और स्मार्ट क्लास से कुछ भला नहीं होने वाला। उन्होंने आगे कहा कि देश में भ्रष्टाचार करने वाले एजुकेटेड लोग ही हैं। बड़े-बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं। सुशिक्षित लोग की नैतिकता में भी गिरावट आ गई है। उन्होंने कहा कि चरित्रवान शिक्षक तैयार करने होंगे।

गौरतलब है कि संघ ने  यह अधिवेशन नई शिक्षा नीति पर सरकार को परोक्ष रूप से मार्गदर्शन देने के लिए बुलाया है। इस मौके पर केंद्रीय खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय राष्टीय अधिवेशन में संघ से जुड़े लगभग दो हजार शिक्षाविद भाग ले रहे हैं।

Latest India News