A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: राहुल गांधी के वीआईपी कांग्रेसी मंत्री को चाहिए बड़ी कार 'फॉर्च्यूनर', कहा- इनोवा है छोटे स्तर की कार

कर्नाटक: राहुल गांधी के वीआईपी कांग्रेसी मंत्री को चाहिए बड़ी कार 'फॉर्च्यूनर', कहा- इनोवा है छोटे स्तर की कार

बताया जाता है कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है। मंत्री की मांग पर भाजपा प्रवक्ता एस. प्रकाश ने कहा कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है, उन्हें अपनी कार में चलना चाहिए...

<p>karnataka minister</p>- India TV Hindi karnataka minister

बेंगलुरु: कर्नाटक के एक मंत्री ने आज यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि उन्होंने सरकारी इस्तेमाल के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर की मांग की है क्योंकि वे ‘‘बचपन से ही वह बड़ी कारों’’ में चलने के आदी रहे हैं। उनके इस बयान की विपक्षी दल भाजपा ने आलोचना की है लेकिन कांग्रेस ने इसका बचाव किया है।

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने कहा कि उन्हें टोयोटा इनोवा की मंजूरी दी गई है जिसे वह ‘‘कम स्तर’’ का मानते हैं और इसलिए फॉर्च्यूनर की मांग की है। खान व्यवसायी परिवार से आते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बचपन से ही बड़ी कारों से चलता रहा हूं। मुझे इनोवा की मंजूरी दी गई है। मैं इसे आरामदायक नहीं मानता क्योंकि मैं हमेशा बड़ी कारों से चलता रहा हूं... इनोवा छोटे स्तर की कार है।’’

बताया जाता है कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है। मंत्री की मांग पर भाजपा प्रवक्ता एस. प्रकाश ने कहा कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है, उन्हें अपनी कार में चलना चाहिए।

बहरहाल कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने खान का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री किसी विशेष वाहन की मांग कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

Latest India News