नई दिल्ली: 1 फरवरी को यानी कल ही संसद में मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश हुआ। इसके बाद से आपने इस बजट के पक्ष और विपक्ष में नेताओं के बयान सुने लेकिन आज इस बजट पर जनता के सवाल पूछने का मौका है...और ये मौका आपको मिलेगा इंडिया टीवी के मंच पर। इंडिया टीवी के बजट संवाद में आज दिन भर वित्त मंत्री से लेकर सरकार और विपक्ष के तमाम मंत्रियों, नेताओं से बजट से जुड़े सवाल आप पूछ सकते हैं।
इंडिया टीवी आज लेकर आया है आम बजट पर चर्चा का सबसे बड़ा मंच ‘बजट संवाद’ जहां बजट से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा और जवाब देने के लिए मंच पर खुद वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद होंगे। इंडिया टीवी के इस मंच के जरिए आप वित्त मंत्री से बजट पर अपने मन के सारे सवाल पूछ सकते हैं-
- जेटली और प्रधानमंत्री ने जिस नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को गेम चेंजर बताया है, उसके बारे में आप क्या सोचते हैं?
- किसानों को लेकर जो ऐलान हुए हैं...क्या वे चुनावी घोषणाएं हैं?
- बजट में मिडिल क्लास क्यों खाली हाथ रह गया?
- पेट्रोल-डीजल पर एक हाथ से राहत देकर दूसरे हाथ से छीन क्यों लिया गया?
- और रेलवे को लेकर हुई घोषणाओं से आपका सफर कितना सुरक्षित होगा?
ये और इसी तरह के तमाम तरह के सवालों के जवाब आपको इंडिया टीवी के मंच बजट संवाद पर मिलेंगे। वित्त मंत्री के साथ बजट संवाद एक मंच पर मंत्री से लेकर योगगुरू और प्रवक्ताओं से लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेता होंगे जिनके बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी तो देखना न भूलें सुबह 10 बजे से लगातार बजट संवाद।
बजट संवाद में कौन-कौन मंत्री और नेता शामिल होंगे?
बजट के विश्लेषण के लिए बजट संवाद के मंच पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, योग गुरु स्वामी रामदेव, सर्फेस ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी, वित्त सचिव हंसमुख अढिया होंगे, MIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर और प्रमोद तिवारी होंगे। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बजट पर टक्कर होगी।
Latest India News