A
Hindi News भारत राजनीति भारतीय मासूम होते हैं जो सरकार के दावों पर विश्वास कर लेते हैं: पी. चिदंबरम

भारतीय मासूम होते हैं जो सरकार के दावों पर विश्वास कर लेते हैं: पी. चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भारतीयों जैसे भोले-भाले लोग कहीं नहीं देखे, जो सरकार के उसके कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर किए गए दावों पर विश्वास कर लेते हैं।

P Chidambaram Ayushman Bharat, Ayushman Bharat, Congress, P Chidambaram- India TV Hindi Indians are innocents who believe govt claims, says P Chidambaram | PTI File

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भारतीयों जैसे भोले-भाले लोग कहीं नहीं देखे, जो सरकार के उसके कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर किए गए दावों पर विश्वास कर लेते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने एक साहित्यिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने भारतीयों जैसे मासूम लोग कभी नहीं देखे। यदि समाचार पत्रों में कुछ छप जाता है (और उन्होंने दो अखबारों के नाम भी लिए) तो हम उस पर विश्वास कर लेते हैं।’

आयुष्मान भारत योजना पर भी बोले
उन्होंने कहा कि जैसे कि इन दावों पर यकीन किया गया कि देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है और भारत के 99 प्रतिशत परिवारों के लिए शौचालय बना दिए गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने कहा कि ऐसा ही कुछ आयुष्मान भारत योजना के मामले भी हुआ। चिदंबरम ने कहा कि उनके कार ड्राइवर के पिता का ऑपरेशन इस योजना के तहत होना था, हालांकि ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा, ‘मैंने ड्राइवर से पूछा कि क्या तुम्हारे पास आयुष्मान कार्ड है। उसने एक कार्ड दिखाया तो मैंने उससे कहा कि इसे अस्पताल ले जाओ।’

‘कई अस्पतालों को इसकी जानकारी ही नहीं’
चिदंबरम ने कहा, ‘कई अस्पतालों ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है। लेकिन हम यकीन कर लेते हैं कि आयुष्मान भारत योजना पूरे भारत में आ चुकी है।’ इस बारे में आगे बात करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘हम मान लेते हैं कि किसी भी बीमारी का (आयुष्मान योजना की ओर इशारा करते हुए) बिना पैसा खर्च किये इलाज हो जाएगा। हम मासूम बन रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि कई समाचार और आंकड़े सच्चाई से परे होते हैं।

Latest India News