नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संरक्षक अशोक सिंघल ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2020 तक भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा और वर्ष 2030 तक पूरी दुनिया हिंदू हो जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रमुख के.सी. सुदर्शन के जीवन व कार्यो पर एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में सिंघल ने यह भविष्यवाणी की।
इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी तथा आरएसएस के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सिंघल ने कहा, "सुदर्शन जी, एक महान भविष्यद्रष्टा थे, जिन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि भारत 2020 तक हिंदू राष्ट्र तथा वर्ष 2030 तक पूरी दुनिया हिंदू हो जाएगी।"
उन्होंने साल 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत के संदर्भ का हवाला देते हुए कहा, "सुदर्शन जी केवल एक संत ही नहीं, बल्कि एक भविष्यद्रष्टा थे, जिन्होंने देश में साल 2012 से शुरू होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तन की भविष्यवाणी कर दी थी, जो अंतत: साल 2014 में हुआ।"
वहीं सुषमा स्वराज ने कहा, "सुदर्शन जी मेरी मां की तरह थे। जिस तरह एक लड़की अपनी मां से सबकुछ साझा करती है, उसी तरह मैं उनसे सबकुछ साझा करती थी।"
Latest India News