नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नतीजे बीजेपी के खिलाफ पब्लिक के गुस्से का इजहार है और इसका क्रेडिट राहुल गांधी को मिलना चाहिए। इंडिया टीवी-लोकमत के कार्यक्रम उन्होंने कहा कि देश की हवा बदल गई है।
उमर ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है। किसान से लेकर देश की हर जनता नाराज है।जब हर हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं तब हर जीत के लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार होंगे। अगर बीजेपी वाले जीत गए होते तो बीजेपी के प्रवक्ता जीत का पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी को देते। इसलिए बीजेपी की हार की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी को लेनी चाहिए।
देखें पूरा इंटरव्यू
Latest India News