INDIA TV EXIT POLL GUJRAT ASSEMBLY ELECTION 2017: कुछ ऐसी होगी गुजरात विधानसभा की दलीय स्थिति
एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक सौराष्ट्र-कच्छ में 54 सीटों में से बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को23-29 सीटें, अन्य के खाते में 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक बीजेपी एकबार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। आज शाम 5 बजे के बाद के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए। इंडिया टीवी-VMR के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 108-118 सीटें, कांग्रेस को 61-71 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 2-4 सीटें जा सकती हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 6 सीटों का नुकसान जबकि कांग्रेस को 9 सीटों का फायदा दिख रहा है। बीजेपी को 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को 61 और अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं। वोट शेयर की बात करें तो 2012 में बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिले थे जबकि एग्जिट पोल में 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। यानी एक फीसदी वोट का नुकसान हो रहा है। वहीं को 2 फीसदी वोट का फायदा मिल रहा है। कांग्रेस को 2012 में 39 फीसदी वोट मिले थे जबकि एग्जिट पोल में 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
इंडिया टीवी-VMR के एग्जिट पोल का पहला नतीजा सौराष्ट्र और कच्छ को लेकर आया जहां कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखी जा रही है। एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक सौराष्ट्र-कच्छ में 54 सीटों में से बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को23-29 सीटें, अन्य के खाते में 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से बीजेपी को 24-30, कांग्रेस-6-8, अन्य-0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक मध्य गुजरात की 40 सीटों में से बीजेपी-21-25 सीटें, कांग्रेस-14-18 सीटें, अन्य-0-2 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर गुजरात की 53 सीटों में से बीजेपी-28, कांग्रेस-18-24, अन्य-0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
इंडिया टीवी पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 एग्जिट पोल में आप हर क्षेत्र के बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के लिए 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई।गुजरात विधानसभा के लिए 182 सीटों पर दो चरणों में 9 दिंसबर और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई है। नौ दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ था जिसमें 182 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा की 89 सीटें दांव पर थीं। दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार दौड़ में हैं जहां 2.22 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है।
EXIT POLL गुजरात में एकबार फिर बीजपी सरकार, बीजेपी को 104-114 सीटें, कांग्रेस को 65-75 सीटें, अन्य-2-4 सीटें
EXIT POLL उत्तर गुजरात की 53 सीटों में से बीजेपी-28, कांग्रेस-18-24, अन्य-0-2 सीटें। वोट शेयर-बीजेपी-45 फीसदी, कांग्रेस-42 फीसदी वोट
EXIT POLL मध्य गुजरात (40 सीटें)- मध्य गुजरात की 40 सीटों में से बीजेपी-21-25 सीटें, कांग्रेस-14-18 सीटें, अन्य-0-2 सीटें। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी-47 फीसदी, कांग्रेस-41 फीसदी अन्य 12 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।
EXIT POLL दक्षिण गुजरात (35 सीटें)-दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से बीजेपी को 24-30, कांग्रेस-6-8, अन्य-0-2 सीटें, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 50 फीसदी, कांग्रेस 38 फीसदी, अन्य को 12 फीसदी वोट, बीजेपी को एक सीट को नुकसान, कांग्रेस को एक सीट का फायदा
EXIT POLL सौराष्ट्र-कच्छ (54 सीटें)- सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों में बीजेपी को नुकसान, कांग्रेस को फायदा: सौराष्ट्र-कच्छ में बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को23-29 सीटें, अन्य के खाते में 0-1 सीटें। सौराष्ट्र-कच्छ मेंवोट शेयर, बीजेपी-46 फीसदी, कांग्रेस-45 फीसदी, अन्य -9 फीसदी वोट।पिछली बार बीजेपी को 35 सीटें मिली थी.. इसबार लगभग 7 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 10 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। बीजेपी यहां पिछले 22 साल से सत्ता में है वहीं कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। बीजेपी जहां 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह इस चुनाव में 100 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।
देखिए वीडियो-