A
Hindi News भारत राजनीति स्वामी रामदेव का बड़ा बयान, ‘आयुष मंत्रालय में बड़ी राजनीति चल रही है, कुछ लोग कुंडली मारकर बैठे हुए हैं’

स्वामी रामदेव का बड़ा बयान, ‘आयुष मंत्रालय में बड़ी राजनीति चल रही है, कुछ लोग कुंडली मारकर बैठे हुए हैं’

स्वामी रामदेव ने मांग की कि आयुष मंत्रालय में इस विषय से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों का होना चाहिए...

swami ramdev- India TV Hindi swami ramdev

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कल अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट से गरीब, गांव, किसान, मिडिल क्लास को क्या मिला ? बजट की बारीकियां समझने के लिए इंडिया टीवी बजट संवाद कर रहा है। बजट संवाद में योग गुरु स्वामी रामदेव भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में रामदेव ने आयुष मंत्रालय पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय में लॉबिंग हो रही है, मंत्रालय के कामकाज से वो संतुष्ट नहीं हैं।

स्वामी रामदेव ने आयुष मंत्रालय को लेकर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा, ‘आयुष मंत्रालय में बड़ी राजनीति चल रही है। वहां कुछ लोग कुंडली मारकर बैठे हुए हैं जिसकी वजह से मंत्रालय ठीक से परफॉर्म नहीं काम कर पा रहा है। साथ ही उन्होंने मांग की कि आयुष मंत्रालय में इस विषय से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों का होना चाहिए।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘बजट संवाद’ में कल पेश हुए बजट की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि इस बजट में किसान, गरीब, मजदूर और गावों के लिए बहुत कुछ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के लिए देश भर से आवाज़ उठ रही है। उन्होंने कहा, गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होनी चाहिए।

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने को लेकर स्वामी रामदेव ने कहा, मुझे मनमोहन सिंह की ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति पर कोई संदेह नहीं है। लेकिन उस समय मोदी से बेहतर कोई और नेता हो नहीं सकता था। मैंने मोदी को समर्थन इसलिए दिया क्योंकि उस समय देश में राजनीतिक संकट था।’

देखिए वीडियो-

Latest India News