नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘बजट संवाद’ में कल पेश हुए बजट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, गरीब, मजदूर और गावों के लिए बहुत कुछ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के लिए देश भर से आवाज़ उठ रही है। उन्होंने कहा, गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होनी चाहिए।
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने को लेकर बाबा रामदेव ने कहा, मुझे मनमोहन सिंह की ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति पर कोई संदेह नहीं है। लेकिन उस समय मोदी से बेहतर कोई और नेता हो नहीं सकता था। मैंने मोदी को समर्थन इसलिए दिया क्योंकि उस समय देश में राजनीतिक संकट था।’
उन्होंने मोदी सरकार के नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे देश की 40 फीसदी जनता को 5 लाख रुपए तक हेल्थ कवर देना एक बहुत बड़ी पहल है। हालांकि, उन्होंने पतंजलि का जिक्र करते हुए कहा कि देश में पहली बार पतंजलि ने दुर्घअना बीमा शुरू किया। किसी निजी कंपनी की ओर से इस तरह का बीमा पहली बार मिला।
उन्होंने कहा कि सभी फसलों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाना और इसे डेढ़ गुना बढ़ाना बड़ी बात है। किसानों के लिए इस बजट में बहुत कुछ है। गरीबों को शिक्षा और स्वास्थ्य में बराबरी मिलनी चहिए।
देखिए वीडियो-
Latest India News