A
Hindi News भारत राजनीति NSA वार्ता अधर में, सुषमा-अजीज करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

NSA वार्ता अधर में, सुषमा-अजीज करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

नयी दिल्ली: कश्मीरी अलगाववादियों के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों द्वारा अपने-अपने रूख पर अड़ जाने से NSA स्तर की वार्ता पर गहराई आशंकाओं के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दिल्ली में एक

NSA वार्ता अधर में,...- India TV Hindi NSA वार्ता अधर में, सुषमा-अजीज करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

नयी दिल्ली: कश्मीरी अलगाववादियों के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों द्वारा अपने-अपने रूख पर अड़ जाने से NSA स्तर की वार्ता पर गहराई आशंकाओं के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन करेंगी। अपनी निर्धारित दिल्ली रवानगी से एक दिन पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भी इस्लामाबाद में स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे एक प्रेस वार्ता रखी है।

पाकिस्तान के NSA का अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ कल और परसों चर्चा करने का कार्यक्रम है।

पाकिस्तान को भारत जहां यह स्पष्ट कर चुका है कि अलगाववादियों और अजीज के बीच मुलाकात उचित नहीं होगी, वहीं पाकिस्तान इस बात पर अड़ा है कि वह अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से वार्ता करने की अपनी विगत समय से चली आ रही परिपाटी से पीछे नहीं हटेगा।

भारत ने हुर्रियत प्रतिनिधियों को पाकिस्तान के आमंत्रण को भड़काउ कदम करार दिया है और आरोप लगाया कि इस्लामाबाद आतंकवाद पर वास्तविक चर्चा करने की अपनी प्रतिबद्धता से बचने की कोशिश कर रहा है जिस पर वह पिछले महीने रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक में सहमत हुआ था।

भारत ने कहा है कि, पूर्व शर्त के रूप में हुर्रियत नेताओं से मिलने की इस्लामाबाद की जिद उफा सहमति से पूरी तरह भागने का प्रयास है । इसके अतिरिक्त, भारत का हमेशा से यह रूख रहा है कि द्विपक्षीय संबंधों मैं तीन नहीं, सिर्फ दो पक्ष हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कल कहा था कि एकतरफा ढंग से नयी शर्तें थोपना और सहमत एजेंडे को तोड़ना-मरोड़ना आगे बढ़ने का आधार नहीं हो सकता।

पाकिस्तान ने बीती रात कहा था कि वह एनएसए स्तर की वार्ता के लिए भारत द्वारा पूर्व शर्त लगाए जाने से काफी निराश है। उसने भारत पर आरोप लगाया कि वह ओछे बहाने कर उच्चतम स्तर पर बनी सहमति के फैसले से पीछे हट रहा है।

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, यह दूसरी बार है जब भारत ओछे बहाने कर समग्र वार्ता करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई सहमति के फैसले से पीछे हट रहा है। 

Latest India News