बेंगलुरु। कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार के लिए संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिस निर्दलीय विधायक की बैसाखी के सहारे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सरकार टिकी हुई थी उस निर्दलीय विधायक नागेश ने मंत्री पद छोड़ते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 13 विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं जिससे राज्य की JDS-कांग्रेस सरकार अब अल्पमत में नजर आ रही है।
225 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 113 विधायकों की जरूरत होती है। कांग्रेस और JDS ने मिलकर सरकार बनाई थी साथ में एक बसपा और 1 निर्दलीय विधायक का भी उनको समर्थन था। 225 विधायकों में कांग्रेस के 79 (स्पीकर सहित), JDS के 37, भाजपा के 105, सपा का 1, 1 निर्दलीय और 1 मनोनीत विधायक है।
सरकार में शामिल 13 विधायक अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और अब निर्दलीय विधायक ने भई मंत्रीपद छोड़ सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। ऐसी स्थिति में सरकार चलाने के लिए कम से कम 106 विधायकों का समर्थन चाहिए, लेकिन मौजूदा स्थिति में JDS-कांग्रेस के पास इतने विधायक नजर नहीं आ रहे जबकि विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी के पास 105 विधायक हैं।
Latest India News