‘बीजेपी के लिए यूपी में गाय मम्मी और नॉर्थ ईस्ट में यम्मी’
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी के 'गाय प्रेम' पर सवाल उठाते
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी के 'गाय प्रेम' पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी इलाके के हिसाब से इस मुद्दे पर अपना स्टैंड बदल लेती है। ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी के लिए गाय मम्मी है और नॉर्थ ईस्ट में यम्मी है। साथ ही ओवैसी ने कहा कि यूपी में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई से लाखों लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ओवैसी ने हाल ही में यूपी में बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई का मामला संसद में भी उठाया था।
ये भी पढ़ें
अबुझी पहेली, यहां रोज सुबह में चिपक जाती है रेल की पटरियां.....
आज़म ख़ान के 10 गुनाहों का गवाह 36 पन्नों का दस्तावेज़
सैफुल्लाह-मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रेट जांच, योगी का आदेश
शनिवार को ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में उसके लिए गाय मम्मी है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह यम्मी है।' बता दें कि नॉर्थ ईस्ट में गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं है। असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने वहां गोहत्या पर कोई बैन नहीं लगाया है। बूचड़खानों पर भी वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब राजनीतिक विरोधी इसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
वहीं, बीजेपी ने नार्थ ईस्ट में आगामी चुनाव को लेकर बीफ बैन न करने का ऐलान किया है जिस पर ओवैसी ने निशाना साधा। बीजेपी ने ऐलान किया कि अगर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में वह सत्ता में आएगी तो बीफ बैन नहीं करेगी। नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानते हैं और वहां बीफ ज्यादा खाया जाता है। मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में ईसाईयों की संख्या बहुत ज्यादा है और वे सभी लोग बीफ खाते हैं।
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में से मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। वहीं नागालैंड में भाजपा ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई हुई है। हाल में मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने सरकार बना ली है। वहां पहले कांग्रेस की सरकार थी। असम में बीजेपी पिछले साल जीती थी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने 2016 में राजनीतिक उठा-पटक के बाद सरकार बनाई थी।