नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली दंगों के पीड़ित परिवारों के लिए जहां मुआवजे का ऐलान किया वहीं यह भी कहा कि दंगों के पीछे जो भी शामिल हों उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की दंगों में संलिप्तता के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई दोषी है तो उसे डबल सजा दो लेकिन किसी को मत छोड़ो।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा-' आम आदमी पार्टी का है कोई या कांग्रेस का या भाजपा का, जिसने भी दंगे करवाए उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। चाहे मेरे मंत्रीमंडल का ही कोई क्यों न हो। कहने से दंगे वालों को सजा मिलेगी क्या? किसी को भी बक्शो मत, हमारे वाले अगर दोषी हैं तो उन्हें डबल सजा दो। देश और देश की सुरक्षा के साथ राजनीति करना बंद करो।'
Latest India News