A
Hindi News भारत राजनीति NRC के मुद्दे पर ममता बनर्जी का समर्थन करूंगा: देवगौड़ा

NRC के मुद्दे पर ममता बनर्जी का समर्थन करूंगा: देवगौड़ा

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के साथ बैठक के बाद देवगौड़ा ने कहा कि बनर्जी ने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में उनसे चर्चा की और सभी गैर-भाजपाई दलों को एकसाथ लाने की जरूरत पर बल दिया।

<p>एच डी देवगौड़ा</p>- India TV Hindi एच डी देवगौड़ा

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने आज कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की प्रक्रिया पर उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख का समर्थन करेगी।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के साथ बैठक के बाद देवगौड़ा ने कहा कि बनर्जी ने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में उनसे चर्चा की और सभी गैर-भाजपाई दलों को एकसाथ लाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक के बाद देवगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, “निश्चित रूप से एनआरसी के मुद्दे पर मैं ममता बनर्जी का समर्थन करूंगा।”

वहीं बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘बैठक में राजनीति पर भी चर्चा हुई।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के लिए अभी राष्ट्रीय राजधानी में हैं। तृणमूल प्रमुख ने असम में केंद्र की एनआरसी योजना पर कड़ा विरोध जताया है।

Latest India News