नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। इससे पहले मुरादाबाद में वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग को लेकर स्वागत के पोस्टर भी लगाए गए थे। वहीं, वाड्रा ने भी इससे पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सबसे किनारा कर लिया था। अब, वाड्रा ने एक बार फिर संकेत दिया है कि वह जल्द ही राजनीति में उतर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा ने कहा कि वह राजनीति में भविष्य में आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आने को लेकर वह किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं, समय पर फैसला होगा। राजनीति में आने के सवाल पर वाड्रा ने कहा, 'सबसे पहले तो मुझे अपने ऊपर लगे तथ्यहीन आरोपों से बरी होना होगा। लेकिन हां, मैं इस पर जल्दी ही काम शुरू करूंगा। इसे लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है। लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि मैं भी कुछ बदलाव ला सकता हूं। यह सब वक्त की बात है।'
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में वाड्रा का स्वागत करते हुए मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही गई है और युवा कांग्रेस को निवेदक बताया गया है। इन पोस्टरों के सामने आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ी ही थी कि मुरादाबाद की कांग्रेस ईकाई ने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया। हालांकि वाड्रा के सियासी मैदान में उतरने के इशारे ने एक बार फिर चर्चाओं को तेज कर दिया है।
Latest India News