नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है। सपना चौधरी ने साफ कह दिया है कि उन्होंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है और ट्विटर पर भी उनका कोई अकाउंट नहीं है। उन्होंने मीडिया में आई तस्वीरों को पुराना बताया और कहा कि अभी उनका चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है। साथ ही सपना ने कहा, ''भविष्य में भी मेरी कांग्रेस ज्वाइन करने की इच्छा नहीं है।'' सपना ने बताया, ''मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो पुरानी है। मैं किसी राजनीतिक पार्टी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगी।''
वहीं दूसरी तरफ 23 मार्च को उनके कांग्रेस में शामिल होने के सबूत वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस ने भी बयान जारी करते हुए सबूत दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी सपना चौधरी के बयान के बाद दो तस्वीरें जारी की हैं जिनमें सपना के कांग्रेस से जुड़ने का दावा किया जा रहा है। इस पर सपना चौधरी का नाम, पता और कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर भी है।
बता दें कि शनिवार को सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आईं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में थी। हाल ही में उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकती हैं।
Latest India News