लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में खडगे ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के तुग़लक थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. खडगे ने यह नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की धमकियां मिली गईं.
कर्नाटक में चुनाव करीब हैं, ऐसे में खड़गे अपने गृह राज्य के लगातार दौरे कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने धमकियां मिलने की बात बताते हुए ये भी कहा, 'लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे. उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं छह साल का था और मेरे घर में आग लग गई थी. मेरे माता-पिता और दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.'
खड़गे ने अपने जीवन का ये हादसा बयां करते हुए कहा कि अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 सालों को अपनी जिंदगी में अतिरिक्त ही मानता हूं.
Latest India News